Wednesday, November 23, 2022

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धी

आपके प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धी आपके काम की नकल कर सकते हैं
    - आपकी शैली - आपके अंदाज़ - 
            आपके उत्पादन की नकल कर सकते हैं।

लेकिन कोई भी आपके जुनून - 
  आप के जोश और उत्साह की नकल नहीं कर सकता।

इसलिए - अपने जोश और उत्साह को ज़िंदा रखें ।

2 comments:

ऊँची आवाज़ या मौन? Loud voice vs Silence

झूठे व्यक्ति की ऊँची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप करा सकती है  परन्तु सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे लोगों की जड़ें हिला सकता है                     ...