Wednesday, November 23, 2022

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धी

आपके प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धी आपके काम की नकल कर सकते हैं
    - आपकी शैली - आपके अंदाज़ - 
            आपके उत्पादन की नकल कर सकते हैं।

लेकिन कोई भी आपके जुनून - 
  आप के जोश और उत्साह की नकल नहीं कर सकता।

इसलिए - अपने जोश और उत्साह को ज़िंदा रखें ।

2 comments:

अकेले रह जाने का ख़ौफ़ Fear of being alone (Akelay reh jaanay ka Khauf)

हम अकेले रह जाने के ख़ौफ़ से  अक़्सर नाक़दरों से बंधे रह जाते हैं           ~~~~~~~~~~~~ Ham akelay reh jaanay kay khauf say  Aqsar na-qadron sa...