Thursday, October 13, 2022

हम भाग्य अपलोड नहीं कर सकते

हम भाग्य अपलोड नहीं कर सकते -
न ही समय को डाउनलोड कर सकते हैं -
और न ही  Google हमारी सभी समस्याओं का हल बता सकता है।

इसलिए रीएलिटी में लॉग इन करें - 
यथार्थ को पहचानने और समझने की कोशिश करें और जीवन की वर्तमान स्थिति को स्वीकार करके उसी में प्रसन्न रहने का यत्न करें।

याद रहे कि  -
स्वीकृति ही प्रसन्नता की कुंजी है - 
अर्थात  हर वस्तु और हर स्थिति को ज्यों का त्यों स्वीकार कर के हर एक पल का आनंद लेते हुए जीवन जीना ही सुखद एवं शांत जीवन का रहस्य है ।  
 

2 comments:

  1. Bahut hee sunder advice to enjoy Happy life. 🙏

    ReplyDelete
  2. True mahapurso ji🙏

    ReplyDelete

हर काम की तदबीर - Tadbeer - The ways of the world

दुनिया में हर काम की तदबीर बदलती रहती है लगता है  इंसान की  तक़दीर बदलती रहती है  आती जाती रहती हैं 'राजन' ये शान और शोहरतें  शीशा रह...