Tuesday, July 21, 2020

सड़क कभी सीधी नहीं होती

सड़क कभी भी बिल्कुल सीधी नहीं होती, उसमें कई मोड़ होते हैं|
परन्तु गाड़ी के स्टेयरिंग का इस्तेमाल करके हम सड़क के अनुसार मुड़ जाते हैं व अपनी मंजिल पर पहुँच जाते हैं|

इसी तरह जिंदगी में भी मोड़ हैं, उतार-चड़ाव हैं|
सद्गुरु के दिए हुए ग्यान रुपी स्टीयरिंग को थामे हुए -- 

जो ज्ञान मिला है उसके अनुसार ध्यान और सुमिरन करते हुए हम अपने जीवन की मंजिल प्राप्त कर सकते हैं|
                           
 (बचित्र पाल जी कठुआ - जे & के - के सौजन्य से)

6 comments:

सीट बेल्ट बांध लें

उड़ान भरने से पहले, हवाई जहाज में एक घोषणा की जाती है: 'अपनी सीट बेल्ट अच्छी तरह से बांध लें।' क्योंकि, जैसे-जैसे विमान ऊपर चढ़ता है...