Tuesday, July 21, 2020

सड़क कभी सीधी नहीं होती

सड़क कभी भी बिल्कुल सीधी नहीं होती, उसमें कई मोड़ होते हैं|
परन्तु गाड़ी के स्टेयरिंग का इस्तेमाल करके हम सड़क के अनुसार मुड़ जाते हैं व अपनी मंजिल पर पहुँच जाते हैं|

इसी तरह जिंदगी में भी मोड़ हैं, उतार-चड़ाव हैं|
सद्गुरु के दिए हुए ग्यान रुपी स्टीयरिंग को थामे हुए -- 

जो ज्ञान मिला है उसके अनुसार ध्यान और सुमिरन करते हुए हम अपने जीवन की मंजिल प्राप्त कर सकते हैं|
                           
 (बचित्र पाल जी कठुआ - जे & के - के सौजन्य से)

6 comments:

When the mind is clear

When the mind is clear, there are no questions. But ... When the mind is troubled, there are no answers.  When the mind is clear, questions ...