Monday, November 30, 2020

अच्छे दोस्त दवा से अधिक मूल्यवान हैं

 आज सुबह एक गुड-मॉर्निंग ' संदेश मिला - जिसमें लिखा था:

“अच्छे दोस्त दवा की तुलना में बेहतर और अधिक मूल्यवान होते हैं।
क्योंकि, दवाओं की एक्सपायरी डेट होती है, जबकि अच्छी दोस्ती कभी Expire नहीं होती - कभी ख़त्म नहीं होती। ”

संदेश अच्छा था -  लेकिन मुझे लगा कि इसमें कहीं कुछ कमी है।  
दोस्ती का एक महत्वपूर्ण अंग है - वार्तालाप - बातचीत 
जिसके अभाव में दोस्तों में भी दूरी बढ़ने लगती है।

वास्तव में, संचार - वार्तालाप सभी रिश्तों को क़ायम रखने के लिए आवश्यक है।
वार्तालाप के बिना दोस्ती एवं हरएक रिश्ता घटते घटते अंततः समाप्त हो जाता है। 

यह बात भक्ति में भी सत्य है।
सर्वशक्तिमान निरंकार प्रभु के साथ भी अगर सीधा संवाद न रहे तो हम धीरे-धीरे इस रिश्ते को भी खोना शुरु कर देते हैं - 
और भौतिक दुनिया में अन्य विकल्पों की तलाश करने लगते हैं।
                                                     ' राजन सचदेव '

1 comment:

When the mind is clear

When the mind is clear, there are no questions. But ... When the mind is troubled, there are no answers.  When the mind is clear, questions ...