Monday, November 2, 2020

तर्क-वितर्क

ऐसे अबोध एवं अनभिज्ञ लोगों से तर्क-वितर्क एवं बहस करने का कोई लाभ नहीं जो अपनी अज्ञानता - अपनी अनभिज्ञता से अनजान हैं।
जीवन अल्प है - बहुत छोटा है -  इसे इन बातों पर बहस करके व्यर्थ न गंवाएं कि कौन सही है और कौन ग़लत।
सही एवं ज्ञानी लोगों का साथ - उन के साथ सहमति और समायोजन करना अबोध एवं अनभिज्ञ लोगों के साथ बहस करने से बेहतर है।

यदि आपके पास सही ज्ञान है - विवेक बुद्धि है, तो इसका प्रयोग करें और अपनी जीवन-यात्रा को सही - नेक और पवित्र मार्ग पर जारी रखें।  
इस बात की चिंता मत करें कि लोग क्या कहेंगे। 

अंततः - यह आपका जीवन है - आपका पथ - आप का लक्ष्य - जो केवल आप ही प्राप्त कर सकते हैं।
अपने मार्ग पर स्वयं ही चलना पड़ता है - कोई अन्य व्यक्ति इसे हमारे लिए या हमारे नाम पर तय नहीं कर सकता।  

3 comments:

झूठों का है दबदबा - Jhoothon ka hai dabdabaa

अंधे चश्मदीद गवाह - बहरे सुनें दलील झूठों का है दबदबा - सच्चे होत ज़लील Andhay chashmdeed gavaah - Behray sunen daleel Jhoothon ka hai dabdab...