Monday, November 2, 2020

तर्क-वितर्क

ऐसे अबोध एवं अनभिज्ञ लोगों से तर्क-वितर्क एवं बहस करने का कोई लाभ नहीं जो अपनी अज्ञानता - अपनी अनभिज्ञता से अनजान हैं।
जीवन अल्प है - बहुत छोटा है -  इसे इन बातों पर बहस करके व्यर्थ न गंवाएं कि कौन सही है और कौन ग़लत।
सही एवं ज्ञानी लोगों का साथ - उन के साथ सहमति और समायोजन करना अबोध एवं अनभिज्ञ लोगों के साथ बहस करने से बेहतर है।

यदि आपके पास सही ज्ञान है - विवेक बुद्धि है, तो इसका प्रयोग करें और अपनी जीवन-यात्रा को सही - नेक और पवित्र मार्ग पर जारी रखें।  
इस बात की चिंता मत करें कि लोग क्या कहेंगे। 

अंततः - यह आपका जीवन है - आपका पथ - आप का लक्ष्य - जो केवल आप ही प्राप्त कर सकते हैं।
अपने मार्ग पर स्वयं ही चलना पड़ता है - कोई अन्य व्यक्ति इसे हमारे लिए या हमारे नाम पर तय नहीं कर सकता।  

3 comments:

When the mind is clear

When the mind is clear, there are no questions. But ... When the mind is troubled, there are no answers.  When the mind is clear, questions ...