Put your hand in clear up to the wrist
Now pull it out - the hole that remains
is a measure of how much you will be missed
The moral of this quaint example is
To do just the best that you can
Be proud of yourself, but remember
There is no indispensable man
'Unknown'
एक बाल्टी लो - उस में पानी भर दो
और कुछ देर के लिए उसमें हाथ डुबो लो
अब अपना हाथ पानी से बाहर निकाल लो
पानी में जितना गढ़ा - जितना छेद बना रह जाएगा
उतना ही आपके जाने के बाद आपको याद किया जाएगा
यह उदाहरण देने के पीछे केवल इतना ही भाव है
कि जितना हो सके - अच्छा करो - सबका भला करो
प्रसन्न रहो - संतुष्ट रहो - लेकिन याद रहे -
संसार में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसके बिना दुनिया नहीं चलेगी
- या जिसके जाने से संसार रुक जाएगा
No comments:
Post a Comment