Sunday, September 6, 2020

जो पुराना है और सत्य है ....

नई पीढ़ी आमतौर पर सभी पुरानी वस्तुओं की तरह पुरानी प्रथाओं और विचारों को भी त्याग देती है।

इसी तरह, पुरानी पीढ़ी नए विचारों को स्वीकार नहीं करती - उनका बहिष्कार कर देती है।

हालाँकि - जो पुराना है और सत्य है वो क़ायम रहना चाहिए  - चलता रहना चाहिए।
जो नया है, लेकिन ग़लत है - सत्य नहीं है - असत्य अथवा अनुपयुक्त है - उसे छोड़ देना चाहिए

लेकिन जो नया है और सत्य तथा उपयुक्त भी है, उसे सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए।

1 comment:

What is Moksha?

According to Sanatan Hindu/ Vedantic ideology, Moksha is not a physical location in some other Loka (realm), another plane of existence, or ...