जब भगवान कृष्ण के कहने पर उद्धव जी गोपियों को समझाने के लिए वृन्दावन गए तो गोपियों ने उद्धव से कहा -
समय समय की बात रे ऊधो समय समय की बात
एक समय प्रभु हमने देखे मांग मांग दही खात
अब तो कृष्ण भये भए हैं राजा चढ़े सिहांसन जात
सब समय समय की बात है
बहुत सी बातें समय के साथ बदल जाती हैं
बचपन में हम सुना करते थे
अतिथि देवोभवः
अर्थात अतिथि देवता के समान होता है
आजकल कहा जाता है
अतिथि रिस्कोभवः
कोरोना की वजह से अब किसी अतिथि का घर में आना एक रिस्क - एक ख़तरा बन गया है
समय समय की बात रे ऊधो समय समय की बात
एक समय प्रभु हमने देखे मांग मांग दही खात
अब तो कृष्ण भये भए हैं राजा चढ़े सिहांसन जात
सब समय समय की बात है
बहुत सी बातें समय के साथ बदल जाती हैं
बचपन में हम सुना करते थे
अतिथि देवोभवः
अर्थात अतिथि देवता के समान होता है
आजकल कहा जाता है
अतिथि रिस्कोभवः
कोरोना की वजह से अब किसी अतिथि का घर में आना एक रिस्क - एक ख़तरा बन गया है
समय समय की बात है
समय समय की बात ,
ReplyDeleteमानस के कछु ना हाथ 😰
Sahi kha uncle ji..samay bhut balwan ...
ReplyDeleteIt is true Uncle ji.
ReplyDeleteYes, very true
ReplyDelete