Sunday, January 9, 2022

बहस करने और लड़ने से कोई फ़ायदा नहीं

दोस्तों - मित्रों और ऐसे लोग जिनसे आपको प्रेम है - उन के साथ लगातार बहस करने और लड़ते रहने से कोई फ़ायदा नहीं। 
इस से कोई वास्तविक लाभ नहीं होता।
बल्कि इस से रिश्तों एवं संबंधों में एक बाधा - एक दीवार खड़ी हो जाती है - दूरी पैदा हो जाती है।  
इसलिए, बुद्धिमता इसी में है कि अपनी बात को सबूत के साथ पेश किया जाए - 
अपनी बात के समर्थन में प्रमाणिक तथ्य पेश किए जाएं। 
यदि दूसरे व्यक्ति को आपकी बात स्वीकार्य न हो तो उसे छोड़ दिया जाए। 
यदि आप सही हैं, तो किसी न किसी रुप में, किसी न किसी समय - वे अपने आप ही उस सच्चाई को समझ जाएंगे।
और अगर आप गलत हैं, तो  किसी न किसी समय - आपको भी यह एहसास हो जाएगा कि अपनी बात पर अड़े रहने - बहस तथा झगड़े के कारण रिश्तों को खराब कर लेना - दोस्तों मित्रों को खो देना कोई बहुत अक़्लमंदी की बात नहीं है।  
                                 ' राजन सचदेव '

4 comments:

  1. Really such a beautiful explainatio n

    ReplyDelete
  2. कहना तो आपका बिल्कुल सही है पर लोगों मे इतना बर्दाश्त करने का माद्दा कहां है।

    ReplyDelete

When the mind is clear

When the mind is clear, there are no questions. But ... When the mind is troubled, there are no answers.  When the mind is clear, questions ...