Wednesday, March 3, 2021

एक पृष्ठ के कारण किताब बंद न करें

कहते हैं कि इंसान ग़लतियों का पुतला है।

हर इंसान में कोई न कोई त्रुटि - कोई कमी - कोई दोष अवश्य होता है
और सभी से जीवन में कभी न कभी - कहीं न कहीं कोई ग़लती हो ही जाती है 
कोई भी इंसान हर तरह से  पूर्ण नहीं होता।

लेकिन, ग़लती जीवन के एक वरक - एक पन्ने की तरह होती हैं और रिश्ते पूरी किताब की तरह।
किसी एक पृष्ठ के कारण पूरी किताब को बंद कर देना कोई अच्छी या समझदारी की बात नहीं।

                                            ' राजन सचदेव '

3 comments:

न समझे थे न समझेंगे Na samjhay thay Na samjhengay (Neither understood - Never will)

न समझे थे कभी जो - और कभी न समझेंगे  उनको बार बार समझाने से क्या फ़ायदा  समंदर तो खारा है - और खारा ही रहेगा  उसमें शक्कर मिलाने से क्या फ़ायद...