Wednesday, March 3, 2021

एक पृष्ठ के कारण किताब बंद न करें

कहते हैं कि इंसान ग़लतियों का पुतला है।

हर इंसान में कोई न कोई त्रुटि - कोई कमी - कोई दोष अवश्य होता है
और सभी से जीवन में कभी न कभी - कहीं न कहीं कोई ग़लती हो ही जाती है 
कोई भी इंसान हर तरह से  पूर्ण नहीं होता।

लेकिन, ग़लती जीवन के एक वरक - एक पन्ने की तरह होती हैं और रिश्ते पूरी किताब की तरह।
किसी एक पृष्ठ के कारण पूरी किताब को बंद कर देना कोई अच्छी या समझदारी की बात नहीं।

                                            ' राजन सचदेव '

3 comments:

When the mind is clear

When the mind is clear, there are no questions. But ... When the mind is troubled, there are no answers.  When the mind is clear, questions ...