Tuesday, August 1, 2023

दिल के दो कमरे

शेल्फ पे थीं राम और कृष्ण की मूर्तियां
दीवार पे गुरु नानक की तस्वीर टंगी थी 
मेज पे रखी थी बुद्ध की एक प्रतिमा  
बाईबल के साथ वहां गीता भी पड़ी थी 

ताज़े फूलों का गुलदान भी था मेज़ पर 
कोने में एक शेल्फ किताबों से भरी थी 
फर्श पे बिछा था एक रेशमी कालीन 
कमरे की हर चीज़ करीने से सजी थी 

मैंने कहा - भाई साहिब आप धन्य हैं 
कितना सुंदर आपने ये घर बनाया है 
कितने शौक़ कितनी उमंगों से आप ने
कितनी मेहनत से हर इक कोना सजाया है 

एक एक चीज़ है तारीफ़ के क़ाबिल 
दिल तो चाहता है देखते ही जाइए 
लेकिन वक़्त का तक़ाज़ा भी है सामने 
चलिए अब बाकी का घर भी दिखाइये 

सुन के मेरी बात वो थोड़ा सकपका गए  
ऐसा लगा जैसे  हिचकिचा से रहे थे 
किचन, डाइनिंग रुम तो दिखा दिया मगर 
बैड-रुम दिखलाने में शरमा से रहे थे 

झिझकते हुए उन्होंने दरवाज़ा खोला 
दृश्य वहां का देख के मैं चौक सा गया 
बॉलीवुड हीरोईनों की तस्वीरों से था 
कमरा वो सारे का सारा ही भरा हुआ 

सामने था इक बड़ा सा आदमक़द फ्रेम 
जिस में थी इक नारी की उत्तेजक सी तस्वीर 
मेज़ पर इक अर्धनग्न युगल की मूर्ति 
और किताबें लैला-मजनू - रांझा और हीर 

अब समझ में आया राज़ हिचकिचाहट का 
शायद इसलिए ही वो कतरा से रहे थे 
सारा घर दिखा दिया था शौक़ से मगर 
बैडरुम दिखलाने में शरमा से रहे थे 

वापिस आते आते मैं ये सोच रहा था 
लिविंग और बैडरुम में कितना फ़र्क़ होता है 
क्यों ये जीवन में विरोधाभास  रहता है
ज़ाहिर- बातिन में क्यों इतना फ़र्क़ होता है  

सामने तो रख लेते हैं फोटो गुरुओं की 
दिल में होती हैं मगर तस्वीरें कोई और 
गीता और ग्रंथ हैं दिखावे  के लिए 
पढ़ने के लिए हैं पर किताबें कोई और 

चेहरा- जो हम दुनिया को दिखलाते हैं अक़्सर 
वो चेहरा असली चेहरा बन जाए तो अच्छा है 
ज्ञान - जो हम औरों को समझाते हैं अक़्सर 
अपने मन में भी वो बस जाए तो अच्छा है 

केवल फोटो रख लेने से फ़र्क़ नहीं पड़ता 
केवल सजदों से ही जीवन बदल नहीं सकता 
ज़ाहिर और बातिन जब तक एक नहीं होगा 
'राजन ' मन में शांति का प्रवेश नहीं होगा 
                          " राजन सचदेव "

ज़ाहिर  =  प्रत्यक्ष,  नुमायां, जो सामने है 
बातिन   =   अंतर्मन, अंतरंग, अंदरुनी,  भीतरी, जो दिल में है 


4 comments:

  1. Guru kirpa se sum rup ban paiye ji Dhan nirankar mahatma ji 🙏

    ReplyDelete
  2. Beautiful writing and thought flow .Brilliant description of dual life we live!!!!
    Thx for writing and sharing
    Dr. Jagdish

    ReplyDelete
  3. 🙏🙏Thanks ji.jk

    ReplyDelete

A Practical Example of Injustice

A Beautiful Motivational Video:  A Teacher’s Practical Example of Injustice If we do not stand up for others today,        No one will stan...