Thursday, September 21, 2023

कल अगर फ़ुर्सत न मिली ?

कल अगर फ़ुर्सत न मिली तो क्या करोगे ?
कोई भी मोहलत न मिली तो क्या करोगे ?
रोज कहते हैं - कि कल से सुमिरन करेंगे  
कल अगर आँख ही न खुली तो क्या करोगे ?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

कल करे सो आज कर - आज करे सो अब 
पल में प्रलय होएगी - तो फिर करेगा कब?

मोहलत   =  समय 
प्रलय       =  अंत 

7 comments:

न समझे थे न समझेंगे Na samjhay thay Na samjhengay (Neither understood - Never will)

न समझे थे कभी जो - और कभी न समझेंगे  उनको बार बार समझाने से क्या फ़ायदा  समंदर तो खारा है - और खारा ही रहेगा  उसमें शक्कर मिलाने से क्या फ़ायद...