जग के भोग-विलास तो अल्पविराम हैं
संतोष और आभार ही पूर्णविराम हैं
किसी वाक्य में अल्पविराम का अर्थ होता है एक छोटा सा विराम
और विराम के बाद वह वाक्य जारी रहता है।
जबकि पूर्ण विराम का अर्थ उस वाक्य का अंत होता है।
जग के भोग विलास अल्पविराम की तरह हैं
जिनसे अल्पकारिक प्रसन्नता तो मिलती है लेकिन कुछ देर के बाद फिर वही अशांति -
मन में फिर वही रिक्तता महसूस होने लगती है -
तथा कुछ और नया पाने की इच्छा जागृत हो जाती है।
संतुष्टि और कृतज्ञता की भावनाओं से ही जीवन में दीर्घकालिक शांति आ सकती है -
केवल सांसारिक सुख-सुविधाओं से नहीं।
" राजन सचदेव "
अल्पविराम = Comma
पूर्णविराम = Full Stop, Period
🙏Absolutely true ji.
ReplyDeleteWah Bahut khoob
ReplyDelete🙏🙏🙏🙏
ReplyDelete🙏🙏
ReplyDeleteVery true🙏🙏
ReplyDelete