Wednesday, February 9, 2022

अपने दृष्टिकोण से न परखें

किसी भी व्यक्ति को अपने दृष्टिकोण से परखने की कोशिश न करें 
- अपने हिसाब से लोगों का निरीक्षण न करें

क्योंकि आप नहीं जानते कि उनका जीवन कैसा है
- कि उनके जीवन में क्या चल रहा है
और वे किस दौर से गुजर रहे हैं।

अगर आप उनके साथ हमदर्दी नहीं कर सकते
तो उनका मज़ाक़ बना कर उनके दुःख को और बढ़ाने का काम तो न करें।
                                                        ' राजन सचदेव '

3 comments:

हर काम की तदबीर - Tadbeer - The ways of the world

दुनिया में हर काम की तदबीर बदलती रहती है अक़्सर ही इंसान की  तक़दीर बदलती रहती है  आती जाती रहती हैं 'राजन' ये शान और शोहरतें  शीशा रह...