बस - उन्हें गंदा न करें -
उनमे गंदगी डालना बंद कर दें
तो वह स्वयं ही साफ़ रहेंगी
जंगल उगाने की ज़रुरत नहीं
बस उन्हें काटना बंद कर दें
तो जंगल स्वयंमेव ही हरे भरे रहेंगे
शांति स्थापित करने की कोई ज़रुरत नहीं
बस - अगर अशांति फैलाना बंद कर दें
तो हमेशा हर तरफ शांति ही रहेगी
इसी तरह मन को साफ़ करने की भी ज़रुरत नहीं है
बस, मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें -
दुर्भावना पूर्ण विचारों को मन में स्थान न दें
किसी के प्रति नफरत और शत्रुता का भाव न रखें
तो मन हमेशा साफ़ और पवित्र ही रहेगा
तो वह स्वयं ही साफ़ रहेंगी
जंगल उगाने की ज़रुरत नहीं
बस उन्हें काटना बंद कर दें
तो जंगल स्वयंमेव ही हरे भरे रहेंगे
शांति स्थापित करने की कोई ज़रुरत नहीं
बस - अगर अशांति फैलाना बंद कर दें
तो हमेशा हर तरफ शांति ही रहेगी
इसी तरह मन को साफ़ करने की भी ज़रुरत नहीं है
बस, मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें -
दुर्भावना पूर्ण विचारों को मन में स्थान न दें
किसी के प्रति नफरत और शत्रुता का भाव न रखें
तो मन हमेशा साफ़ और पवित्र ही रहेगा
हम जितना नकारात्मक विचारों और नकारात्मक लोगों से दूर रहेंगे -
हमारा जीवन उतना ही शांतिपूर्ण होगा।
' राजन सचदेव '
Awesome suggestion uncle ji 🙏
ReplyDeleteWAH KYA BAT H ..KYA GZB GZB GZB KI CHETNTA DI H APJI NE
ReplyDeleteBeautiful 🙏
ReplyDeleteBeautiful 🙏
ReplyDeleteVery true
ReplyDelete