Thursday, May 2, 2019

Are You Sure? (Hindi)

आज मैं अपने फोन से कुछ फोटो डिलीट कर रहा था 
जैसे ही मैंने डिलीट का बटन दबाया तो फोन ने मुझ से पूछा 
"Are You Sure?" 
मैं अचरज में पड़ गया कि एक मशीन भी अपने अंदर स्टोर की हुई तस्वीरों के रिश्तों को मिटाने के लिए कन्फर्मेशन मांग रही है
लेकिन इस मशीन को चलाने वाले इंसान आखिर इतने लापरवाह कैसे हो गए? 
आज ऐसा क्या हो गया है कि रिश्तों को तोड़ने या संबंधों से मुँह फेरने से पहले उन का दिल एक बार भी ना पूछे कि -
"Are You Sure?"
                          (रुपिन्द्र बामरा के सौजन्य से)

2 comments:

न समझे थे न समझेंगे Na samjhay thay Na samjhengay (Neither understood - Never will)

न समझे थे कभी जो - और कभी न समझेंगे  उनको बार बार समझाने से क्या फ़ायदा  समंदर तो खारा है - और खारा ही रहेगा  उसमें शक्कर मिलाने से क्या फ़ायद...