Thursday, May 2, 2019

Are You Sure? (Hindi)

आज मैं अपने फोन से कुछ फोटो डिलीट कर रहा था 
जैसे ही मैंने डिलीट का बटन दबाया तो फोन ने मुझ से पूछा 
"Are You Sure?" 
मैं अचरज में पड़ गया कि एक मशीन भी अपने अंदर स्टोर की हुई तस्वीरों के रिश्तों को मिटाने के लिए कन्फर्मेशन मांग रही है
लेकिन इस मशीन को चलाने वाले इंसान आखिर इतने लापरवाह कैसे हो गए? 
आज ऐसा क्या हो गया है कि रिश्तों को तोड़ने या संबंधों से मुँह फेरने से पहले उन का दिल एक बार भी ना पूछे कि -
"Are You Sure?"
                          (रुपिन्द्र बामरा के सौजन्य से)

2 comments:

हज़ारों ख़ामियां मुझ में हैं - मुझको माफ़ कीजिए

हज़ारों ख़ामियां मुझ में  हैं   मुझको माफ़ कीजिए मगर हुज़ूर - अपने चश्मे को भी साफ़ कीजिए  मिलेगा क्या बहस-मुबाहिसों में रंज के सिवा बिला वजहा न ...