Saturday, June 15, 2019

शौक़ ज़िंदा रखिए

लेकिन शौक़ भी कई किस्म के होते हैं - 

पढ़ने पढ़ाने का - सीखने सिखाने का  - 
गिरते को उठाने का - भूले को समझाने का -
सतसंग जाने का एवं सेवा करने का -
ग़रीब और लाचार की मदद करने का -
धर्म पर चलने और सुमिरन करने का शौक़  इत्यादि 

मन में सही शौक़ हो तो शरीर भी कुछ न कुछ साथ ज़रुर देता है 
इसलिए शौक़ ज़िंदा रखिए  -

             उमर को हराना है अगर तो शौक़ ज़िंदा रखिए 
            घुटने चलें या न चलें - मन उड़ता परिंदा रखिए 

1 comment:

न समझे थे न समझेंगे Na samjhay thay Na samjhengay (Neither understood - Never will)

न समझे थे कभी जो - और कभी न समझेंगे  उनको बार बार समझाने से क्या फ़ायदा  समंदर तो खारा है - और खारा ही रहेगा  उसमें शक्कर मिलाने से क्या फ़ायद...