Thursday, March 24, 2016

आईना

दाग़ चेहरे पर लगे थे और हम 
आईना ही साफ़ करते रह गए 
 ~ ~~~~  ~ ~~~~ ~ ~~~~  

आईना जब भी उठाया करो ....... 

किसी और को दिखाने से पहले 
खुद को देखा करो ........
फिर किसी और को दिखाया करो 
 ~ ~~~~ ~ ~~~~   ~ ~~~~ ~ ~ 

जब किसी पे कभी तब्सरा कीजिये 

अपने सामने भी आईना रख लीजिये 
 ~ ~~~~    ~ ~~~~   ~ ~~~~  ~ ~~ 


No comments:

Post a Comment

हज़ारों ख़ामियां मुझ में हैं - मुझको माफ़ कीजिए

हज़ारों ख़ामियां मुझ में  हैं   मुझको माफ़ कीजिए मगर हुज़ूर - अपने चश्मे को भी साफ़ कीजिए  मिलेगा क्या बहस-मुबाहिसों में रंज के सिवा बिला वजहा न ...