आप सब को नव संवत्सर विक्रम संवत् 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
नववर्ष - उगडी - गुड़ी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
नवरेह मुबारक़
गुड़ी पाडवा आणि हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत २०८२ च्या हार्दिक शुभेच्छा
नव संवत्सर का अवसर है - नव हो ये प्रकाश
नव पल्लव हो - नव जीवन हो - नव हो ये विश्वास
नव संवत्सर का ये सूर्य सकल संसार में भ्रम, भय, अल्पज्ञता - भेदभाव एवं तंगदिली के अन्धकार को दूर करे -
नम्रता, विशालता, समता, सम्पन्नता इत्यादि शुभ एवं दिव्य गुणों से युक्त ज्ञान का प्रकश करे।
सर्वे भवन्तु सुखिनः - सर्वे सन्तु निरामया
सब का मंगल हो - सब का सब विधि कल्याण हो
परम पिता परमात्मा सब तेरी संतान
भला करो सबका प्रभु - सब का हो कल्याण


नव वर्ष, गुढी पडवा, नवरेह की हार्दिक शुभ कामनाएँ
🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDelete🙏🙏
ReplyDelete