Sunday, May 26, 2024

बड़प्पन

बड़प्पन एक ऐसा गुण है जो पद से नहीं - संस्कारों से प्राप्त होता है।

अपने शब्दों को सुंदर रखिए - स्वभाव में सादगी एवं विनम्रता और कर्म में पवित्रता एवं नेकी का भाव रखिए।
लोग चेहरे तो भूल जाते हैं - लेकिन शब्द और कर्म नहीं भूलते।
किसी के कहे हुए सुंदर एवं प्रेरणात्मक शब्द और उनके द्वारा किए हुए नेक कर्म सदियों तक ज़िंदा रहते हैं।
                         " राजन सचदेव "

1 comment:

  1. कटु वचन तुरंत असर करते है और सदियों तक भी जिन्दा रहते हैं जैसे महाभारत में “अंधे का बेटा अँधा" यह कटु वचन दुर्योधन के मन में हमेशा जिन्दा रहा, महाभारत करवा डाली और आज भी लिखित रूप में जिन्दा है
    कटु वचन से रिश्ते तुरंत टूट जाते हैं और उनसे उत्पन्न ख़टास तां उम्र महसूस होती रहती है.
    इसलिए मीठा न बोल सको तो न बोलिये परन्तु कटु वचन ना बोलिये। कटु वचन बोलने की बजाय चुप रहना ज्यादा बेहतर है

    ReplyDelete

When the mind is clear

When the mind is clear, there are no questions. But ... When the mind is troubled, there are no answers.  When the mind is clear, questions ...