वो हमसफ़र था मगर -उस से हमनवाई न थी
कि धूप छाओं का आलम रहा - जुदाई न थी
अदावतें थीं, तग़ाफ़ुल था, रंजिशें थीं मगर
बिछड़ने वाले में सब कुछ था - बेवफ़ाई न थी
बिछड़ते वक़्त - उन आँखों में थी हमारी ग़ज़ल
ग़ज़ल भी वो जो किसी को कभी सुनाई न थी
कभी ये हाल कि दोनों में यकदिली थी बहुत
कभी ये मरहला जैसे कि आशनाई न थी
मोहब्बतों का सफ़र इस तरह भी गुज़रा था
शिकस्ता दिल थे मुसाफ़िर -शिकस्तपाई न थी
न अपना रंज, न औरों का दुःख, न तेरा मलाल
शबे फ़िराक़ कभी हमने यूं गंवाई न थी
किसे पुकार रहा था वो डूबता हुआ दिन
सदा तो आई थी -लेकिन कोई दुहाई न थी
अजीब होती है राहे-सुखन भी देख "नसीर"
वहां भी आ गए आखिर जहां रसाई न थी
"नसीर तुराबी "
हमसफ़र Companion
हमनवाई Harmony, understanding, unison conversation
आलम Situation
अदावतें Enmity, Animosity
तग़ाफ़ुल Indifference
रंजिशें Feelings of anger
बेवफ़ाई infidelity
यकदिली Oneness of hearts
मरहला moment
आशनाई Friendship, affectionate relationship
शिकस्ता -दिल Broken heart, disheartened
शिकस्त पाई Defeated,
रंज sorrow
मलाल sadness
शबे फ़िराक़ Night of separation
सदा Call
दुहाई Cry for help
राहे सुख़न Ways of speech
रसाई पहुँच , Reach
कि धूप छाओं का आलम रहा - जुदाई न थी
अदावतें थीं, तग़ाफ़ुल था, रंजिशें थीं मगर
बिछड़ने वाले में सब कुछ था - बेवफ़ाई न थी
बिछड़ते वक़्त - उन आँखों में थी हमारी ग़ज़ल
ग़ज़ल भी वो जो किसी को कभी सुनाई न थी
कभी ये हाल कि दोनों में यकदिली थी बहुत
कभी ये मरहला जैसे कि आशनाई न थी
मोहब्बतों का सफ़र इस तरह भी गुज़रा था
शिकस्ता दिल थे मुसाफ़िर -शिकस्तपाई न थी
न अपना रंज, न औरों का दुःख, न तेरा मलाल
शबे फ़िराक़ कभी हमने यूं गंवाई न थी
किसे पुकार रहा था वो डूबता हुआ दिन
सदा तो आई थी -लेकिन कोई दुहाई न थी
अजीब होती है राहे-सुखन भी देख "नसीर"
वहां भी आ गए आखिर जहां रसाई न थी
"नसीर तुराबी "
हमसफ़र Companion
हमनवाई Harmony, understanding, unison conversation
आलम Situation
अदावतें Enmity, Animosity
तग़ाफ़ुल Indifference
रंजिशें Feelings of anger
बेवफ़ाई infidelity
यकदिली Oneness of hearts
मरहला moment
आशनाई Friendship, affectionate relationship
शिकस्ता -दिल Broken heart, disheartened
शिकस्त पाई Defeated,
रंज sorrow
मलाल sadness
शबे फ़िराक़ Night of separation
सदा Call
दुहाई Cry for help
राहे सुख़न Ways of speech
रसाई पहुँच , Reach
No comments:
Post a Comment