प्रश्न : कृपया ये बताएं कि अभिमान और स्वाभिमान में अंतर क्या है?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
संक्षेप में कहा जाए तो : -
जो इंसान के अंदर समाहित रहे -
जो विनम्र भाव से मन के अंदर छुपा रहे और सत्य के उसूलों पर दृढ़ रहने की प्रेरणा दे -
जो उसूलों पर आंच न आने दे - झूठ के आगे झुकने और बेवजह गिरने से बचाए - वह स्वाभिमान है।
और जो बाहर छलकने लगे -
स्पर्धा व ईर्ष्या की भावना से हमेशा औरों की आलोचना करता रहे और उन पर नियंत्रण रखने का यत्न करे - वह अभिमान है।
" राजन सचदेव "
Thanks 🙏 for giving more explanations
ReplyDeleteNice explanation
ReplyDelete👌🙏🙏🙏
ReplyDelete