Wednesday, November 23, 2022

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धी

आपके प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धी आपके काम की नकल कर सकते हैं
    - आपकी शैली - आपके अंदाज़ - 
            आपके उत्पादन की नकल कर सकते हैं।

लेकिन कोई भी आपके जुनून - 
  आप के जोश और उत्साह की नकल नहीं कर सकता।

इसलिए - अपने जोश और उत्साह को ज़िंदा रखें ।

2 comments:

यार से डर लगता है - yaar say dar lagtaa hai (It's the friends I fear)

अब तो हर एक अदाकार से डर लगता है मुझ को दुश्मन से नहीं यार से डर लगता है मुझ को बालों की सफ़ेदी ने ख़बर-दार किया ज़िंदगी अब तिरी रफ़्तार से ...