Saturday, December 6, 2025

यदि आप ऊंचे पहुंच चुके हैं

यदि आप किसी ऊंचे स्थान पर पहुंच गए हैं  -   
दूसरों से ऊंचे स्तल पर खड़े हैं और नीचे देख रहे हैं
तो ध्यान रखें...
नीचे खड़े हुए लोग छोटे नहीं होते।
बेशक वो आपको छोटे दिखाई देते हैं लेकिन वास्तव में वो छोटे नहीं होते। 

चालीसवीं मंज़िल से नीचे देखने पर सड़क पर चलते हुए बड़े बड़े ट्रक भी खिलौनों की तरह दिखाई देते हैं 
जबकि वास्तव में वो खिलौने नहीं होते। 
इसलिए धन या पद में अपने से नीचे या छोटे लोगों को किसी भी तरह छोटा समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। 
आप चाहे कितने भी ऊंचे उठ जाएँ -  
आपके ऊंचे हो जाने से दूसरों की कीमत किसी भी तरह से कम नहीं हो जाती।
                                         " राजन सचदेव "

3 comments:

यदि आप ऊंचे पहुंच चुके हैं

यदि आप किसी ऊंचे स्थान पर पहुंच गए हैं  -    दूसरों से ऊंचे स्तल पर खड़े हैं और नीचे देख रहे हैं तो ध्यान रखें... नीचे खड़े हुए लोग छोटे नहीं...