Tuesday, February 25, 2025

जीवन में कोई गारंटी या वारंटी नहीं होती

जीवन में किसी प्रकार की कोई गारंटी या वारंटी नहीं होती

जीवन तो सिर्फ संभावनाएँ और अवसर प्रदान करता है।
यह हम पर निर्भर करता है कि हम उनका सदुपयोग करें या व्यर्थ जाने दें—
उन्हें अनदेखा कर दें या उन्हें सफलता में बदल लें।

4 comments:

सही मार्ग हमेशा आसान नहीं होता

 “सही मार्ग हमेशा आसान नहीं होता  और आसान मार्ग हमेशा सही नहीं होता।”                    ~~~~~~~~~~~~ सत्य का मार्ग प्राय आसान, विलासमय और आ...