Wednesday, August 7, 2024

पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है

पैसा तो इन्सान को ऊपर ले जा सकता है 
             लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता 

धन बेशक इंसान को ऊपर - अर्थात सांसारिक जीवन में ऊंचाइयों तक ले जा सकता है
लेकिन इंसान पैसे को ऊपर अर्थात परलोक में साथ लेकर नहीं जा सकता। 

                  " इस धरा का इस धरा पर ही धरा रह जाएगा "

10 comments:

  1. किसी को मान है अपनी अक्ल का
    तो किसी को मान है अपने इल्म का
    किसी को मान है अपनी ख़ूबसूरती का
    तो किसी को मान है अपनी ताकत का
    किसी को मान है अपनी पदवी का
    और किसी को मान है अपने पैसे का
    पर कुछ न चलेगा अपने साथ
    हमे जाना पड़ेगा खाली हाथ

    ReplyDelete
  2. सही कहा है आपने राजन जी और राम जी 🙏

    ReplyDelete
  3. 🙏Absolutely true Ji.Bahut hee Uttam Bachan ji🙏

    ReplyDelete
  4. Bilkul sahi kaha hai mahapurso ji🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  5. उपर ले जाऐ या ना ले जाए
    पर पैसा भी ऐक ताकत है जी

    ReplyDelete
  6. पैसा अगर जेब मे हो तो बड़ी ताकत होती है ,
    और पैसा गर दिमाग मे हो तो बड़ी आफत होती है 💸💰

    ReplyDelete

Death is inevitable

In the Bhagavad Gita, Lord Krishna says:                Jaatasya hi Dhruvo Mrityuh   "For one who is born, death is certain."     ...