Thursday, March 10, 2022

अगर कोई अच्छा साथी न मिले

अगर साथ चलने के लिए कोई अच्छा साथी न मिले -
तो अकेले चलिए - जैसे हाथी जंगल में अकेला ही घूमता है

जो आपकी प्रगति में बाधा डालें उन लोगों के साथ चलने की बजाय 
अकेले रहना ही बेहतर है 

No comments:

Post a Comment

ऊँची आवाज़ या मौन? Loud voice vs Silence

झूठे व्यक्ति की ऊँची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप करा सकती है  परन्तु सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे लोगों की जड़ें हिला सकता है                     ...