Monday, May 16, 2022

दो खाली बर्तन एक दूसरे को नहीं भर सकते

दो खाली बर्तन एक दूसरे को नहीं भर सकते।
और दो भरे हुए बर्तन एक दूसरे को खाली नहीं कर सकते।
 
इसी प्रकार दो अनभिज्ञ  - निर्बोध अथवा ज्ञान रहित व्यक्ति एक दूसरे को ज्ञानी नहीं बना सकते।
और न ही कोई ज्ञानी व्यक्ति किसी दूसरे के ज्ञान को मिटा सकता है।
ज्ञान छीना अथवा मिटाया नहीं जा सकता - समाप्त नहीं किया जा सकता।

ज्ञान रुपी धन दूसरों को देने अथवा बांटने से न तो घटता है - न खाली होता है 
बल्कि ज्ञान तो बांटने से और बढ़ता और परिपक़्व होता है। 

1 comment:

  1. Satya vachan. Seems like helpful advise in choosing a life partner :-)

    ReplyDelete

Life is simple, joyous, and peaceful

       Life is simple.  But our ego, constant comparison, and competition with others make it complicated and unnecessarily complex.        ...