Thursday, July 23, 2020

समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ?

एक सज्जन ने किसी विद्वान से पूछा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ?
विद्वान ने बहुत सीधा और सरल जवाब दिया कि -
टांग के बदले लोगों के हाथ खींचो - समाज स्वयं ही आगे बढ़ने लगेगा।     

अक़्सर मन में दबी हुई ईर्ष्या की भावना के कारण हम किसी को आगे बढ़ता देख नहीं पाते - इसलिए किसी न किसी प्रकार से उन्हें आगे बढ़ने से रोकने का प्रयत्न करते हैं - उन्हें अपने नीचे दबा कर रखने का कोई न कोई तरीक़ा ढूंढ़ते रहते हैं।  

समाज को ऊँचा उठाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर ऊँचा उठाना आवश्यक है। 
समाज लोगों से मिल कर बनता है - समाज अपने आप में कुछ नहीं है - यह व्यक्तियों के - लोगों के समूह का नाम है।  
लोगों के बिना समाज का अपना कोई आस्तित्व नहीं होता 
इसलिए व्यक्तिगत रुप से लोगों को ऊपर उठाए बिना समाज को आगे ले जाना अथवा ऊपर उठाना असंभव है। 

समाज का भला करना है तो लोगों की टांग खींच कर उन्हें नीचे दबा कर रखने की जगह उनके हाथ पकड़ कर उन्हें ऊपर उठाएं या उन्हें और ऊँचा उठने में उनकी सहायता करें। अन्यथा हमारा समाज भी उत्थान की जगह पतन की ओर ही अग्रसर होता रहेगा। 
                             ' राजन सचदेव ' 

9 comments:

Life is simple, joyous, and peaceful

       Life is simple.  But our ego, constant comparison, and competition with others make it complicated and unnecessarily complex.        ...