Monday, November 10, 2025

अहंकार - दोधारी तलवार

अहंकार से सावधान रहें - 
यह दोधारी तलवार है 

बाहरी धार आपकी लोकप्रियता पर प्रहार करती है 
और अंदरुनी धार आपकी सत्यता और पवित्रता पर। 
अंततः यह दोनों को ही, अगर समाप्त नहीं, तो कम तो कर ही देती है। 

3 comments:

ऊँची आवाज़ या मौन? Loud voice vs Silence

झूठे व्यक्ति की ऊँची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप करा सकती है  परन्तु सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे लोगों की जड़ें हिला सकता है                     ...