बहुत कठिन होता है
धन, वैभव और शक्ति मिलने के बाद विनम्र बने रहना
बहुत कठिन होता है
दुःख में धैर्य एवं विश्वास का दामन थामे रखना
बहुत कठिन होता है
विपरीत परिस्थितियों में स्वयं को संभाले रखना
हर इंसान ऐसा नहीं कर सकता।
विरले हैं जो सुख में अभिमान नहीं करते
जो दुःख में धीरज और विश्वास का दामन नहीं छोड़ते
विपरीत परिस्थितियों में भी अडिग और अविचल रहते हैं।
“ राजन सचदेव “
Ayse Kar paye aap sant mahatma ka ashirbad jewan Bana rathe ji🪷🪷🙏🙏
ReplyDeleteBless us uncle ji!
ReplyDelete